Love Hindi Shayari For Girlfriend Boyfriend With Image
Read More: Most Romantic Love Shayari Status
Love Shayari In Hindi For Boyfriend
कभी किसी बात का फ़ायदा तो उठा लिया करो,
जब कभी हम नाराज़ हो तभी सीने से लगा लिया करो।
Beautiful Hindi Love Shayari
महल संगमरमर का बना तस्वीर तेरी सजाऊं ,
बैचैन अपने दिल में ख्वाब तेरे जगाऊं,
बस पल भर के लिए अजमा के देखो मोहब्बत मेरी
में तेरे प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोश में यूँही मर जाऊं।
Romantic Shayari On Love For Gf Bf
ना जाने किस दुनियां में खोते चले गए,
देख कर तुझे मदहोश होते चले गए,
लाख की कोशिश खुद सँभालने की
पर फिर हम तेरे होते चले गए।
Best Love Shayari For Girlfriend In Hindi
मेरी हसरतो की बात ना करो,
कही सुन के शर्म तुम्हे ना आ जाये,
तुम भले अभी बचालो खुद को हमसे
पर क्या होगा अगर रात को ख्वाबो में हम आ जाये।
Love Sms In Hindi For Gf BF
करीब रहा करो तुम मेरे,
बिन तुम्हारे जीना मुश्किल सा होता है,
वजह नही दिखती कोई जीने की
यह जीवन भी बेमतलब सा लगता है।
Read More: Special Love Shayari Status For Gf
2 Line Romantic Love Shayari In Hindi
ज़िन्दगी में मेरी हर एक ख़ुशी तेरे बहाने से है,
थोड़ी तुझे सताने से है…थोड़ी तुझे मनाने से।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend Boyfriend
हो जाओ तुम मेरे इतने,
जितना में खुद भी ना हो सका मेरा,
या बना लो मुझे अपना इतना
की में बन के रहे जाऊं तो बस तेरा।
Two Line Love Shayari Status For Husband Wife
मेरी आँखों पर तेरी आँखों ने आ दस्तक क्या दी,
हमने तो दिल की वसीयत नाम तुम्हारे कर दी।
Hindi Love Shayari For Husband Wife
ज़िन्दगी में खुशियाँ भर आई है,
मोहब्बत की एक सोगात लायी है,
तुम आये क्या मेरे सब कुछ बन कर
जैसे काइनात सारी खुशियाँ मेरे नाम आई है।
Pyar Bhari Love Shayari For Husband Wife
ज़िन्दगी की बना लेते है खुबसूरत,
इसके हर लम्हे को प्यार से सजा लेते है,
बनाते है अपना एक खुशियों का समां
और उस समां में अपना प्यारा घर बना लेते है।
Love Status Two Line Shayari
ना जाने किस ने कहा मोहब्बत एक बार होती है,
हम तो उसके हसीन चेहरे को देख बार बार होती है।
Read More: Very Touching Love Status Shayari
New Best Love Shayari Status For Girlfriend
दिल जान से करेंगे हिफाज़त तेरी,
तू चाहे बिटिया किसी की हो,
पर चाहत तो है मेरी।
Love Status Shayari On Mohabbat
एक तुझे देखा तब समझ आई,
वरना मोहब्बत का तो बस नाम ही सुना था।
Best Romantic Shayari For Love
पाने की तुम्हे हसरत है हमारी,
तुम्हे अपना बनाने की हसरत है हमारी,
कर के मोहब्बत का इकरार तुम से
तुम्हारा हो जाने की हसरत है हमारी।
Read More: Most Romantic Latest Love Status Shayari
Most Romantic Love Shayari For Girlfriend Boyfriend
मिलके तुम मेरी ख़ुशी बन गये,
उतर के दिल में मेरी धड़कन बन गये,
आज तक कोई आया नही पसंद इस दिल को
और तुम मिले क्या जीने की वजह बन गए।
Love Romantic Shayari Him Her
होठों को तेरे अपने होठों से छू लु में,
तेरे साथ मोहब्बत के पल जी लु में,
आओ जरा करीब मेरे तुम सनम
तो सादगी में तेरी जरा सा खो लु में।
Love Shayari For Love One
बाहों में ले तुझे चूम कर
बेकरारिया बढाने को चाहता है जी मेरा
तेरी अदाओं का कुछ असर है ऐसा
कि बस तेरा हो जाने को चाहता है जी मेरा।
Touching Love Shayari For Boyfriend Girlfriend
मेरी चाहत कुछ ऐसी है,
कि मेरी जिन्दगी बस तेरे नाम हो जाये,
तुझे बस लेकर रखु अपनी बाहों में
फिर चाहे सुबह से शाम हो जाये।